UPSEE answer key 2019: यूपीएसईई 2019 आंसर की हुई जारी, upsee.nic.in से करें चेक

UPSEE answer key 2019: यूपीएसईई 2019 आंसर की हुई जारी, upsee.nic.in से करें चेक
X
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई-2019) की आंसर की जारी हो गई है। यूपीएसईई 2019 आंसर की upsee.nic.in पर जारी की गई है।

UPSEE answer key 2019: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई-2019) की आंसर की जारी हो गई है। यूपीएसईई 2019 में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2019 का आयोजिन 21 अप्रैल को हुआ था। यूपीएसईई 2019 परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट 9.00 बजे से 11 बजे तक चली थी जिसमें एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर जरनल अवेयरनेस, लेटरेल इंट्री इन इंगलिश, एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर इन फार्मेसी और डिप्लोमा होल्डर्स लेटरेल इंट्री इन इंगशिल के सवाल पूछे गए थे।


यूपीएसईई 2019 के पेपर वन व टू का आयोजन 11.30 से 2.30 बजे के बीच हुए था। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व बायोलॉजी के संबंधित सवाल पूछे गए थे। और तीसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक चली थी। इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, पेपर 6 एमबीए एमसीए कोर्स की परीक्षा हुई थी।

यूपीएसईई आंसर की 2019 (UPSEE Answer Key 2019 ): ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेस एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. फिर होमपेज पर UPSEE answer key 2019 लिंक पर दिखाई देगी। यूपीएसईई 2019 आंसर की पेपर 1 और पेपर 2 पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

आपको बता दें कि यूपीएसईई 2019 परीक्षा को देश के कुल 21 शहरों में 138 केंद्रों पर 21 अप्रैल 2019 को हूई थी। इस बार यूपीएसईई परीक्षा में करीब 1 लाख 48 हजार उम्मीदवार शामिल बलाया गया था। इस परीक्षा के लिए लखनऊ में परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story