UPSSSC UP PET Result 2023: पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे होगी दूसरे चरण की परीक्षा

UPSSSC UP PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों शामिल हुए थे। कहा यह जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा का रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया जाएगा। बता दें की अधिकारिक रूप से रिजल्ट के डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन खबरों के अनुसार रिजल्ट दिसंबर के आखिर से पहले ही घोषित किए जाने की संभावना है।
UPSSSC UP PET की कब हुई थी परीक्षा
UPSSSC ने 28 और 29 अक्टूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) आयोजित की और आंसर-की 6 नवंबर 2023 को जारी की गई थी। आपत्तियां उठाने की समय सीमा 15 नवंबर 2023 को समाप्त हो गई और उम्मीद है कि आयोग फाइनल आंसर-की के साथ यूपी पीईटी रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
UPSSSC UP PET Result ऐसे करें चेक
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए दिए गए लिंक खोलें।डैशबोर्ड पर आईडी लॉग इन करें
अब आपका रिजल्ट स्क्रिन पर ओपन हो जाएगा।
अंत में रिजल्ट चेक करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
UPSSSC UP PET में दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 के नतीजों के तहत उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने मार्क्स के आधार पर UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Also Read: ITEP Course: अब होगा BEd का झंझट खत्म, 12वीं के बाद बन सकेंगे टीचर, जानें कैसे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS