UPSSSC ने 1953 पदों के लिए हुई वीडीओ भर्ती 2018 परीक्षा को किया रद्द

UPSSSC ने 1953 पदों के लिए हुई वीडीओ भर्ती 2018  परीक्षा को किया रद्द
X
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 1953 पदों के लिए आयोजित हुई यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 परीक्षा को रद्द कर दिया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 1953 पदों के लिए आयोजित हुई यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का कारण परीक्षा में धांधलीबाजी बताया है।

यूपीएसएसएससी ने साल 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari), ग्राम विकास अधिकारी (Gram Vikas Adhikar) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (Samaj Kalyan Prayvekshak) के 1953 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए करीब 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसके बाद परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट करीब डेढ़ साल बाद घोषित किया गया लेकिन अब इस भर्ती को निरस्त कर दिया गया।

आपको बता दें कि यूपीपीएससी ने कुल 1963 पदों से से ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पद, ग्राम विकास अधिकारी के 362 पद और समाज कल्याक पर्यवेक्षक के 64 पद निर्धारित किए थे और आवेदन प्रक्रिया 30 मई से 29 जून 2018 के बीच आयोजित की गई है।

यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018: श्रेणीवार पदों का विवरण

सामान्य वर्ग के लिए- 1056 पद

ओबीसी वर्ग के लिए- 484 पद

एससी वर्ग के लिए- 386 पद

एसटी उम्मीदवारों के लिए- 27 पद

Tags

Next Story