UPTET 2022 Date: बढ़ाई जाएगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें कब होगा एग्जाम

UPTET 2022 Date: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा एक बार फिर से रद्द हो सकती है। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) लगातार चौथे साल भी पटरी से उतर गई है। 2022 में होने वाली परीक्षा अब टाल दी गई है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यह परीक्षा 2023 में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा 11 फरवरी 2011 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार साल में कम से कम एक बार टीईटी परीक्षा कराने की व्यवस्था दी थी, लेकिन 2019 से ही यूपी में टीईटी का सत्र पटरी से उतरा हुआ नजर आ रहा है। सीएए-एनआरसी के विरोध के बाद 2019 की परीक्षा 8 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली थी।
2020 में कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी। जिसके बाद इस परीक्षा को 2021 के लिए टाल दिया गया था। बाद में एग्जाम 28 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एक बार फिर से एग्जाम को टालना पड़ गया था। तमाम अड़चनों के बाद तारीखें बदली गई और 23 जनवरी 2022 को परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई, लेकिन इस साल भी एग्जाम होने के आसार नहीं दिख रहे है। क्योंकि किसी भी परीक्षा का आयोजन करने में करीब 3 माह का समय लगता है और अभी तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से शासन को टीईटी कराने के संदर्भ में कोई प्रस्ताव तक नहीं भेजा गया है।
UPTET 2022 Date: कार्यालय में अधिकारी की कमी, एक अफसर पर तीन चार्ज
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की कमी है जिसके कारण समय से इस टीईटी परीक्षा को कराना चुनौती बन गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में अभी रजिस्ट्रार और डिप्टी रजिस्ट्रार के पद खाली पड़ी हैं। ऐसे में सवाल यह है कि पेपर छपवाने से लेकर एनआईसी से समन्वय और बाकी सारे काम कौन देखेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS