UPTET Answer Key 2019: यूपीटीईटी आंसर की updeled.gov.in पर हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज

UPTET Answer Key 2019: यूपीटीईटी 2019 का आयोजन 8 जनवरी, 2020 को दो पालियों में आयोजित किया गया था। इस बार इस परीक्षा में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूपीटीईटी 2019 परीक्षा राज्य भर में 3,049 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इलाहाबाद- परीक्षा नियामक प्राधिकारी (ईआरए) ने सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी का आयोजन किया था।
प्राथमिक परीक्षण (पेपर I) को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक पढ़ाने के लिए पात्र होते हैं। वे अभ्यर्थी जो पेपर- II को पास करते हैं, वे उच्च-प्राथमिक विद्यालयों में छठी से आठवीं कक्षाओं में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीटीईटी आंसर की 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
UPTET Answer Key Primary Level 2019
UPTET Answer Key Upper Primary Level 2019
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPTET उत्तर कुंजी के खिलाफ भी आपत्ति उठा सकते हैं। UPTET 2019 उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2020 है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना आवश्यक है। चुनौती सही पाए जाने पर संबंधित खाते में शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
यूपीटीईटी आंसर की 2019 (UPTET Answer Key 2019) : ऐसे करें आपत्ति दर्ज
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिख रहे UTTAR PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST (UPTET) लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार UPTET ANSWER KEYS OBJECTION लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चा कोर्ड और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
चरण 5. उम्मीदवार को जिस प्रश्न पर आपत्ति है उस पर क्लिक करें।
चरण 6. फीस का भुगतान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS