प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी 2018 का संशोधित रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET Result 2018:
प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) यानी यूपीटीईटी 2018 (UPTET 2018) का रिवाइज्ड (संशोधित) रिजल्ट यानी यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 (UPTET Result 2018) वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर घोषित कर दिया गया है। यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा देने वाले छात्र अपना यूपीटीईटी संशोधित रिजल्ट (uptet revised result) वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीटीईटी 2018 (UPTET 2018) में कुल 3 लाख 86 हजार 137 उम्मीदवार पास हुए है।आपको बता दें कि यूपी टीईटी 2018 (TET 2018) प्राथमिक स्तर परीक्षा के संशोधित रिजल्ट में 19 हजार 852 और उम्मीदवार सफल हुए है। पहले इस परीक्षा में पहले 3 हजार 66 285 उम्मीदवार पास हुए थे। सरकार ने यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती 2019 (UP Assistant Teacher Recruitment 2019) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बड़ा कर 22 दिंसबर 2018 कर दी है।
पहले बोर्ड ने अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018 निर्धारित की थी। आवेदन फीस जमा करने की आखरी तारीख 23 दिसंबर 2018 और ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने कि आखरी तारीख 24 दिसंबर 2018 निर्धारित है। यह आवेदन प्रक्रिया असिस्टेंट शिक्षक के कुल 69 हजार पदों के लिए होनी है।
UPTET Result 2018: यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 का डायरेक्ट लिंक, इन स्टेप्स से करें चेक
UPTET Result 2018: प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी 2018 रिजल्ट ऐसे करें चेक
चरण 1. यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 (UPTET Result 2018) देखने के लिए सबसे पहले यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर क्लिक करें।
चरण 2. यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 (UPTET Result 2018) देखने के लिए website पर जाने के बाद होम पेज पर 'Click Here for UPTET-2018 - Primary Result ' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 (UPTET Result 2018) देखने के लिए उसके बाद अपना रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड दर्ज कर Proceed पर क्लिक करें।
चरण 4. यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 (UPTET Result 2018) देखने के लिए अंतिम चरण में आपके समाने स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी () को यूपीटीईटी 2018 (UPTET 2018) के 3 विवादित सवालों पर सभी उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक देने का आदेश दिया था। साथ ही यह भी कहा कि कि असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा (Assistant Teacher Recruitment Exam) आखरी तारीख 20 दिसम्बर को बड़ाया जाए या फिस सभी उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2018) 18 नवंबर 2018 को दो शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के कुल 16 लाख 73 हजार 126 उम्मीदवार ने यूपी टीईटी परीक्षा (UP TET Exam) दी थी, जिसकी आंसर की के 14 सवालों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति थी और याचिका दर्ज कराई थी।
UPTET Results 2018: यूपीटीईटी रिजल्ट 2018 का Direct Link, यहां से करें चेक
इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने प्रश्न संख्या 66 पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राम सेवक दुबे से विशेषज्ञ राय मांगी थी और उन्होंने कोर्ट में आकर उत्तर कुंजी को सही बताया। लेकिन उर्दू यानि यूपीटीईटी (UPTET Urdu) के एक सवाल और सी सीरिज का सवाल नंबर 38 व 59 को गलत मानते हुए सभी उम्मीदवारों को एक-एक अंक अतिरिक्त रूप से देने को कहा है। कोर्ट ने इस तरह से सभी याचिकाओं का फैसला कर दिया है।
आपको बता दें कि यूपीटीईटी 2018 की उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 12 दिसंबर 2018 को घोषित किया गया था। यह परीक्षा 5 लाख 69 हजार 515 उम्मीदवार ने दी थी, जिसमें कुल 33 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- UPTET Result 2018
- UPTET revised result 2018
- UPTET 2018
- TET result
- UP Teacher Eligibility Test 2018
- upbasiceduboard.gov.in
- uptet result
- UP Assistant Teacher Recruitment 2019
- Assistant Teacher Recruitment Exam
- UP tet result 5 december
- TET result date
- Uttar Pradesh Basic Education Council
- Career News
- Haribhomi News
- यूपीटीईटी रिजल्ट 2018
- यूपीटीईटी संशोधित रिजल�
- यूपीटीईटी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS