Vastu Tips For Career: करियर में आ रही है रुकावट? ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Career: करियर में आ रही है रुकावट? ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स
X
Vastu Tips For Career Growth: देखा गया है कि करियर में आने वाली बाधाओं के लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार होता है। चलिए जानते है कि घर के वास्तु दोष का करियर पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है।

Vastu Tips For Career: युवाओं के लिए अपना करियर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। बच्चों के करियर को लेकर माता-पिता को भी हमेशा चिंता बनी रहती है कि उनके बच्चे का भविष्य कैसे अच्छा बने। हर माता-पिता यही चाहते है कि उनके बच्चों को एक अच्छी नौकरी मिल जाए या उनका एक बिजनेस अच्छी तरह से चले। कोरोना के बाद ये चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि कोरोना काल ने कई लोगों की नौकरियां छिन ली तो कईयों का बिजनेस ठप बैठ गया। ऐसे में अपने करियर को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए क्या उपाय किया जाए। ये सभी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह भी देखा गया है कि करियर में आने वाली बाधाओं के लिए घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार होता है। चलिए जानते है कि घर का वास्तु दोष का करियर पर किस प्रकार से प्रभाव पड़ता है।

  • करियर में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप जिस जगह या कमरे में पढ़ाई करते है वे बिल्कुल साफ हो, क्योंकि जगह का हमारे मूड पर एक गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ यह भी कोशिश करें की उस कमरे की दीवार हरे रंग की हो क्योंकि हरा रंग मस्तिष्क को उर्वर रखता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।
  • घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। इस दिशा में कोई टूटा कांच, टूटा फर्नीचर आदि नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दिशा में कभी भी बाथरूम, किचन आदि नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि इससे करियर में रुकावट आती हैं।
  • ध्यान रखें कि दीवार पर लगी घड़ी हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में हो। साथ ही स्टडी रूम की घड़ी को भी इन्हीं दो दिशाओं में लगाना चाहिए।
  • कोशिश करें घर में दक्षिण दिशा की तरफ अधिक खिड़कियां नहीं हो। अगर ज्यादा खिड़कियां हैं, तो इसका असर आपके करियर पर भी पड़ सकता है। घर में एक क्रिस्टल बॉल रखना शुभ माना जाता है।

Tags

Next Story