Viral Video: स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे BJP सांसद से नहीं देखा गया गंदा टॉयलेट, खुद ही शुरू कर दी सफाई

Viral Video: वैसे तो राजनीतिक नेताओं की आपने कई सारे वायरल वीडियोज देखें होगे। जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए होगें, लेकिन इस नेता के कारनामे देखकर आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आपके मुंह से हे राम.. तो निकाल ही जाएगा।
यह वायरल वीडियो भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा की है, जब वे एक स्कूल के दौरे पर गए थे। उस दौरान उन्हें गंदा टॉयलेट दिख गया, बस फिर क्या था नेता जी ने तो सफाई अभियान शुरू कर दिया। नेता जी ने आव देखा न ताव हाथों से ही टॉयलेट साफ करना शुरू कर दिया। इसे देख कर आपके ज़हन में यह बात आएगी कि, अरे भईया कोई तो नेता जी को टॉयलेट ब्रश ही दे दो।
पीएम को भी किया टैग
टॉयलेट की सफाई करने के बाद जनार्दन मिश्रा ने खुद अपना वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। नेता जी ने उसके कैप्शन में लिखा है- 'पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की। इतना ही नहीं उन्होंने PM नरेंद्र मोदी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा को भी टैग किया है।
देखें वीडियो
पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की।@narendramodi @JPNadda @blsanthosh @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @HitanandSharma pic.twitter.com/138VDOT0n0
— Janardan Mishra (@Janardan_BJP) September 22, 2022
स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे थे
दरअसल यह घटना बीते गुरुवार की है, जब सांसद महोदय रीवा के खटकरी में एक गर्ल्स स्कूल में पहुंचे थे। वैसे तो स्कूल में कार्यक्रम पौधरोपण का था, लेकिन जनार्दन मिश्रा ने स्कूल का निरीक्षण भी किया। उसी दौरान उन्हें स्कूल की गंदी टॉयलेट दिख गई। जिसके बाद सांसद स्कूल प्रशासन पर खफा हुए और फिर खुद सफाई में जुट गए। हद तो तब हो गई, जब सांसद ने बिना ब्रश और ग्लव्स के ही टॉयलेट को साफ करना शुरू कर दिया। वीडियो देखकर ये तो साफ है कि नेता जी को गंदगी नहीं पसंद है, खास कर गंदा टॉयलेट क्योंकि स्कूल में गंदा टॉयलेट देखकर सांसद महोदय ऐसे भड़के जैसे लोग महंगाई से भड़कते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS