WB Police Constable Final Result 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट policewb.gov.in से करें डाउनलोड, ये रहा Direct link

WB Police Constable Final Result 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट policewb.gov.in से करें डाउनलोड, ये रहा Direct link
X
WB Police Constable Final Result 2018: डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 (WB Police Constable Final Result 2018) उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट policewb.gov.in से चेक कर सकते हैं।

WB Police Constable Final Result 2018: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट (WB Police Constable Final Result) घोषित कर दिया है। डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 (WB Police Constable Final Result 2018) डब्ल्यूबीपीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (WB Police Constable Result 2019) चेक कर सकते हैं।

कॉन्स्टेबल के पद के लिए भर्ती परीक्षा के लिए अंतिम परिणाम की घोषणा की है। घोषित परिणाम 2018 में आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा यह भर्ती परीक्षा 7,229 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 5,702 पद कांस्टेबल और और 1,527 पद सब इंस्पेक्टर के लिए हैं।

WB Police Constable Final Results 2018 Direct link


डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 (WB Police Constable Final Results 2018): ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार WBPRB की ऑफिशियल वेबसाइट policewb.gov.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए " Final result for the post of Constable in West Bengal Police- 2018 " लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार Recruitment to the Post of Constables in West Bengal Police - 2018 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: इसके बाद जिला और एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर समबिट कर दें।

चरण 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उम्मीदवार उसे डाउनलोड निकाल लें।

चरण 6: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।


पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2018 में पूरी प्रिक्रिया में चयन उम्मीदवारों को 2,600 रुपए के ग्रेड वेतन के साथ 5,400 रुपए से लेकर 25,200 रुपए के मासिक वेतन दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story