West Bengal Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, जानें डिटेल्स

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी। इस साल कोविड -19 के प्रकोप के कारण परीक्षा में थोड़ा विलंब हुआ है। हालांकि परीक्षाएं आमतौर पर हर साल फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कक्षा 10 (मध्यमाईक) की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी और उसके बाद कक्षा 12 (उच्य मध्यमिक) की परीक्षा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की सिफारिशों को महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा आयोजित करने की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। अगर स्थिति बदलती है, तो बोर्ड और परिषद अपने अनुसार निर्णय लेंगे।
पोखरियाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक आयोजित नहीं की जाएंगी। परीक्षा शेड्यूल पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक प्रैक्टिकल या थ्योरी परीक्षा की तारीखों को जारी नहीं किया है, लेकिन पुष्टि की है कि महामारी के बावजूद इस साल थ्यौरी परीक्षा लिखित मोड में आयोजित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS