सेलेब बाजार के फाउंडर अभिषेक सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा की

सिनेमा की दुनिया बेहद रंगीन ज़रूर है लेकिन इसमें अपना नाम बनाना बेहद मुश्किल, हालांकि फेमस सेलिब्रिटी मैनेजर अभिषेक सिंह ने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में मशहूर हस्तियों के मौजूदगी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिषेक ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे से लेकर कई सितारों के साथ काम कर चुके है। और इसी के साथ-साथ उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर और अनुभव व मनोरंजन की दुनिया से जुडी बड़ी ही दिलचस्प बातें साझा की है। अभिषेक सिंह ने अपने अनुभव के अनुसार यह टिपण्णी कि है की, ' मनोरंजन उद्योग आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाले उद्योगों में से एक है, और इस क्षेत्र में विकास में से जुड़े कई नए अध्याय भी देखने को मिल रहे हैं। हम सब ने देखा है कि कैसे ओटीटी के ज़रिये कई नए प्रतिभाओं को देखने का विकल्प मिला है। और उन्हें उम्मीद है की हर तरह की सावधानी बरतने के साथ ऑन-ग्राउंड इवेंट्स को भी बेहतर करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
अभिषेक ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत की है जमशेदपुर से मुंबई के मनोरंजन की दुनिया का सफर अभिषेक के लिए बेहद उतार और चढाव से भरा था। जैसे हर कामयाब इंसान कि एक कहानी होती है उसी तरह अभिषेक की सफलता के पीछे भी एक कहानी है जो काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि अभिषेक एक कामयाब सेलिब्रिटी मैनेजर बनने से पहले बैंगलोर की आईबीएम कंपनी बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थे
सलमान खान की 'किक' से हुई अभिषेक के करियर की शुरुआत
दस साल तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के बाद सलमान खान की फ़िल्म 'किक' के बाद उनके करियर में भी नई किक मिली जिसके बाद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए सेलिब्रिटी मैनेजमेंट की क्षेत्र में कदम रखा।
अभिषेक ने 2018 में अपनी कंपनी 'सेलेब बाजार' की शुरुआत की जो सेलिब्रिटी इवेंट्स का काम देखती है। और क्लाइंट्स की आवश्यकताओं को इम्पोर्टेंस देना ही इस कंपनी का पहला उद्देश्य है और साथ ही साथ मीडिया कवरेज और इवेंट्स को अच्छी तरह से कवर करना भी।
कई नामी हस्तियों के साथ कर चुके हैं काम
सेलेब बाजार का पहला ब्रेक दिल्ली में ए-लिस्ट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ था। और उनके साथ काम के दौरान उन्होंने एक बड़ा इवेंट भी ऑर्गनाइज किया था। अभिषेक ने अजय देवगन, विक्की कौशल, कृति सनोन, श्रद्धा कपूर, तापसी पन्नू और सान्या मल्होत्रा सहित कई नामी हस्तियों के साथ काम किया है।
कई टेलीविज़न के स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं अभिषेक। कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के भी हिस्सा रह चुके है अभिषेक। और कई इंटरनेशनल इवेंट्स भी संभाला है। और इतना ही नहीं अभिषेक बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटी मैनजरों में से भी एक हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS