परीक्षा में कर रही थी नकल, पकड़े जाने पर बस के सामने कूद कर दी जान

परीक्षा में कर रही थी नकल, पकड़े जाने पर बस के सामने कूद कर दी जान
X
निधि बीकॉम पार्ट 3 की परीक्षा पीके रॉय कॉलेज में दे रही थी।

धनबाद. धनबाद के पीके रॉय कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर एनएच 32 पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा निधि सिंह की मौत बोकारो बीजीएच में इलाज के दौरान देर रात हो गयी। आरएसपी कॉलेज झरिया की इस छात्रा की मौत के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

दरअसल निधि बीकॉम पार्ट 3 की परीक्षा पीके रॉय कॉलेज में दे रही थी। परीक्षा के दौरान मोबाइल से व्हाट्सएप्प के जरिये कदाचार करते हुए पकड़ी गयी थी। इसके बाद उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था। सबसे पहले तो उसने छत से कूद कर जान देना चाहा, लेकिन वहां मौजूद कर्मियों द्वारा बचा ली गई। तब वह बस के आगे कूद कर जान दे दी।

घटना के बाद कॉलेज प्रबन्धन पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। सवाल है कि निष्कासित छात्र जो महिला कॉन्सटेबल के हिरासत में थी, आखिर कैसे सड़क तक पहुंची। घटना के बाद परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर आक्रोश जाहिर किया है। हालांकि घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने भी खेद जताया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story