सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जनता को दिया जीत का श्रेय, कहा चित्रकोट में भी इसी रणनीति पर जीतेंगे

सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जनता को दिया जीत का श्रेय, कहा चित्रकोट में भी इसी रणनीति पर जीतेंगे
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई। सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बता दें कि देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हरा दिया है।

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई। सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बता दें कि देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हरा दिया है। शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा आगे चल रहीं थी और आखिरी चरण तक बढ़त बनाए रही। बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले गए थे। कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे।


जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। जीत के बाद देवती कर्मा को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मिठाई खिलाई और बधाई दी।


जीत के बाद रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। रायपुर के राजीव भवन में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story