छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 298

छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 298
X
9 लोग जिला मुंगेली से हैं, 2 बिलासपुर से और 1 कांकेर से मिले है संक्रमित। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राज्य में आज फिर कोरोना के 12 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसमें 9 लोग जिला मुंगेली से हैं, 2 बिलासपुर से और 1 कांकेर से है। राज्य में इस वक्त एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है।

बता दें कि कल 27 मई को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 नए कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू किए जाएंगे। फिलहाल प्रदेश में 4 टेस्टिंग लैब हैं, तीन नए लैब बनने के बाद इनकी संख्या 7 हो जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि- 'बिलासपुर, राजनादगांव और अम्बिकापुर में 3 नए BSL- II लैब का गठन किया जा रहा है। निर्माण और उपकरणों की प्राप्ति का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य 4 हफ्तों के अंदर सम्पूर्ण हो जाएगा और हमारे COVID19 की जांच की क्षमता को गति प्रदान करेगा।'



Tags

Next Story