केंद्रीय विद्यालय में रनिंग के दौरान 12वीं के छात्र की मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था धीरज

केंद्रीय विद्यालय में रनिंग के दौरान 12वीं के छात्र की मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था धीरज
X
छत्तीसगढ़ के भिलाई में केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित रनिंग के दौरान 12वीं के छात्र की मौत हो गई।

बुझ गया घर का चिराग, तीन बहनों का इकलौता भाई था धीरज, केंद्रीय विद्यालय में रनिंग के दौरान 12वीं के छात्र की मौत,

छत्तीसगढ़ के भिलाई में केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित रनिंग के दौरान 12वीं के छात्र की मौत हो गई। स्कूल में करीब एक घंटे पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाली रनिंग के लिए छात्रों की दौड़ कराई जा रही थी। इस बीच टर्निंग पर दौड़ते हुए अचानक छात्र गिर गया और उसकी मौत हो गई। रनिंग के दौरान छात्र धीरज कुमार के अचानक गिरने से स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। इधर स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर​ दिया है।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

चरोदा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है। इधर बेटै की मौत की सूचना मिलते ही मां बेसुध हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र धीरज उम्र 17 साल, तीन बहनों का एक इकलौता भाई था। छात्र के पिता पहले ही गुजर चुके हैं। छात्र की इस तरह मौत की खबर लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फूट पड़ा है। सभी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैंं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story