पुलिस ने गड्डा खोदकर निकाले 13 कुकर बम, बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली Watch Video

पुलिस ने गड्डा खोदकर निकाले 13 कुकर बम, बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली Watch Video
X
छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले में सर्चिंग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक बैठे नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया।

छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले में सर्चिंग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक बैठे नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया। तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के अड्डे से 13 कुकर बम बरामद किए हैं। इसके साथ ही वहां से बड़ी संख्या में तार और नक्सली साहित्य भी बमराद किया गया है। एसपी लालउमेंद सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इलाके में करीब 30 से 40 नक्सली सक्रिय हैं, पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में जमा हुए हैं। इस पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो वहां एक स्थान से गड्डा खोदकर 13 कुकर बम निकाले। जिसे देखकर पुलिस भी चौक गई। इतनी बड़ी संख्या में इन बमों का मिलना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस आस-पास के इलाकों में सर्चिंग कर रही है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story