16 साल पहले 1 पैसा रह गया था बकाया, अब लोन देने में बैंक कर रहा आनाकानी Watch Video

16 साल पहले 1 पैसा रह गया था बकाया, अब लोन देने में बैंक कर रहा आनाकानी Watch Video
X
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 1 पैसे का क्या महत्व होता राकेश कुमार यादव बहुत अच्छे से बता सकते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था मैं बैंकों का हाल बेहाल है जिसमें ग्राहक से परेशानी सिर चढ़कर बोल रहा है जिसका साक्षात उदाहरण आज ICICI बैंक ने रकम का भुगतान होने के बाद 1 पैसे बकाया रखा है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 1 पैसे का क्या महत्व होता राकेश कुमार यादव बहुत अच्छे से बता सकते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था मैं बैंकों का हाल बेहाल है जिसमें ग्राहक से परेशानी सिर चढ़कर बोल रहा है जिसका साक्षात उदाहरण आज आईसीआईसीआई बैंक ने रकम का भुगतान होने के बाद 1 पैसे बकाया रखा है। यह बकाया एक दो नहीं बल्कि पूरे 16 साल तक बना रहा। जिसकी वजह से अब उन्हें दूसरे बैंक में लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल पूरा मामला रायगढ़ के राकेश यादव का है वह एक नर्सरी के संचालन के लिए 2002 में एक वाहन खरीदा था। जिसका फाइनेंस 11 महीने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से करवाया था। उक्त राशि उन्होंने 11 महीने में पूरी तरह से चुका दी लेकिन बैंक ने 1 पैसा बकाया बना दिया। राकेश को फोन आया कि लोन का बकाया किसी भी प्रकार से रह जाता है तो ग्राहक को जानकारी दी जाती है। लेकिन आईसीआईसी बैंक ने 16 साल तक उस 1 पैसे को बकाया तो बनाए रखा। लेकिन लोन लेने वाले राकेश को किसी प्रकार की जानकारी या सूचना नहीं दी। बैंक की इस छोटी सी गलती का हर्जाना आज राकेश यादव भुगत रहे हैं।

वहीं राकेश यादव बताया, मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन के लिए अप्लाई किया था तो बैंक वालों ने मेरा लोन यह बोलकर के मना किया कि मेरा सिविल खराब है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा में ही मेरे 9 लोन अकाउंट हैं। छोटे बड़े और मैंने 85 लाख लोन के लिए आवेदन किया था उसके लिए में 3 करोड़ रुपए की अपनी प्रॉपर्टी मॉर्टगेज दे रहा था। उसके बावजूद सिविल खराब होने का हवाला देकर बैंक ने मना कर दिया। उन्होंने कहा जब मैंने यह जानने की कोशिश की कि मेरा सिविल खराब क्यों है क्योंकि मेरे सारे रूम रेगुलर है। तब मुझे पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक में मैंने कोई टू व्हीलर लोन लिया था जिसका 6 पैसा बकाया है। जब हम आईसीआईसीआई बैंक पहुंचे तो यह देखकर हैरान रह गया की 6 नहीं 1 पैसा था।

उस समय एक प्रिंसिपल अमाउंट आया था और उस पर 600 गुना पेनाल्टी दिखा रहा था जिसकी वजह से सिविल स्कोर खराब हुआ था मैंने बैंक को 6 रुपए 1 पैसे का चेक दिया कि वह ठीक है जो भी था हो गया। आप यह 6 रूपया 1 पैसे अपना लो और मेरा सिविल में उसको अपडेट करो। मैं 8 तारीख को चेक दिया था 10 दिन लगाए। पहले तो उस चेक को क्लियर करने में 19 तारीख को मेरे खाते से वह चेक क्लियर हुआ मैंने उनसे स्टेटमेंट मांगा तो यह बैंक ने मेरे को 6 रूपया 1 पैसा का चेक वापस कर दिया। इस पूरे मामले में जानकार कल्पेश पटेल का कहना है कि इस मामले की जानकारी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईसीआईसी बैंक को ट्वीट भी किया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story