बस्तर : नक्सलवाद का रूरल नेटवर्क फैलाने वाले जनमिलिशिया मेंबर गिरफ़्तार, बमबारी की वारदातों में थे शामिल

दंतेवाड़ा। 2 जनमिलिशिया नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली 2005 से बारसूर इलाके में सक्रिय थे।
गिरफ्तार हुए माओवादी ग्राम तोड़मा, बुड़दुम, कोकाबेड़ा, मांगनार, कुर्सीमबहार, कुसलनार, कुयेर, सालेपाल, बोदली, गोटिया एवं इरपानार क्षेत्र के ग्रामीणों को माओवादी संगठन से जोड़ने का काम करते थे। बड़े नक्सलियों के खाने के इंतजाम और नक्सलियों को सुरक्षा बलों की जानकारी देने का काम करते थे।
इसके अलावा गिरफ्तार नक्सलियों पर साल 2007 में थाना बारसूर सातधार के आगे हाईटेंशन पावर लाइन को बम लगाकर क्षतिग्रस्त करने व मरम्मत कराई गई नागा फोर्स पर गोटिया मोड़ के पास एंबुश लगाकर बम विस्फोट करने की घटना में शामिल होने का आरोप है, जिसमें नागा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS