कवर्धा में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, जिले में कुल 10 एक्टिव केस

कवर्धा में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, जिले में कुल 10 एक्टिव केस
X
तीनों मरीज महाराष्ट्र के पुणे से कवर्धा लौटे थे वापस। पढ़िए पूरी खबर-

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में जिले में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों संक्रमित मरीज क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती थे।

यह मामला कवर्धा का है, जहां बालक आश्रम क्वारेंटाइन सेंटर में 1 महिला और एक वर्ष का बच्चा संक्रमित मिले हैं, वहीं 1 संक्रमित पुरुष ग्राम केशली में मिला है। तीनों मरीज महाराष्ट्र के पुणे से वापस कवर्धा लौटे थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल 10 एक्टिव केस हो गये हैं। कोरोना संक्रमित मिलते ही प्रशासन मुस्तैद हो गया और स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को देर रात एम्स में भर्ती किया है। सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है।



Tags

Next Story