पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में 6 पुलिस आरक्षक निलंबित, लापरवाही का आरोप

पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में 6 पुलिस आरक्षक निलंबित, लापरवाही का आरोप
X
बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा पास्को एक्ट के तहत आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार किया गया था।

राजनांदगांव। न्यायालय में पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने 6 पुलिस आरक्षक को निलंबित कर दिया। दरअसल पास्को एक्ट के आरोपी बिट्टू को बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा पेशी के लिए न्यायालय ले जाया गया था। लेकिन मौका पाकर आरोपी न्यायालय से फरार हो गया।

जिसके बाद फरार बंदी के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदी सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक चन्द्र कुमार जागृत, ख्रिस्तोफर कुजूर, आरक्षक 619 प्रकाश यादव, 534 मानव सोनकर, 107 महेंद्र साहू तथा आरक्षक 1736 संदीप कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा पास्को एक्ट के तहत आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार किया गया था।

Tags

Next Story