7 वर्षीय बच्ची का शरीर पेड़ की छाल में हो रहा तब्दील, दुर्लभ बीमारी का सरकार कराएगी इलाज

7 वर्षीय बच्ची का शरीर पेड़ की छाल में हो रहा तब्दील, दुर्लभ बीमारी का सरकार कराएगी इलाज
X
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राजेश्वरी के संपूर्ण इलाज का आश्वासन दिया है। राजेश्वरी को दन्तेवाड़ा अस्पताल से इलाज के लिये रायपुर भेजा गया।

दंतेवाड़ा। दुर्लभ बीमारी से ग्रसित राजेश्वरी को इलाज के लिए अंततः सरकारी मदद मुहैया हो सकी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राजेश्वरी के संपूर्ण इलाज का आश्वासन दिया है। जिसके बाद राजेश्वरी को दन्तेवाड़ा अस्पताल से इलाज के लिये रायपुर भेजा गया। जहां डॉ बी आऱ आंबेडकर मेमोरियल हास्पिटल रायपुर में ईलाज किया जाएगा।


दरअसल दंतेवाड़ा जिला की बारसूर कौरगॉव के इन्द्रावती नदी पार बेंगोफेर गांव की 7 वर्षीय राजेश्वरी दुर्लभ बीमारी की चपेट में फंसकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। जीन म्यूटेशन या त्वचा की खराबी की वजह से उसकी त्वचा पेड़ की छाल जैसी सख्त हो रही है। बताया जा रहा है कि भारत मे इसके बहुत ही कम मरीज मिलते है। 1 महीने पहले जिला प्रशासन ने कौरगॉव में मेगा मेडिकल कैम्प लगाया था तब भी राजेश्वरी इलाज की उम्मीद से शिविर पर पहुँची थी।

Tags

Next Story