इंद्रावती नदी में पलटी नाव, कई ग्रामीण फंसे, बचाव कार्य जारी

इंद्रावती नदी में पलटी नाव, कई ग्रामीण फंसे, बचाव कार्य जारी
X
बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से जगदलपुर का अनेक स्थानों से सड़क संपर्क टूट गया है। कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई है।

दंतेवाड़ा। इंद्रावती नदी पार करते समय एक नाव हादसे का शिकार हो गई है। नाव के पलट जाने के बाद 14 ग्रामीण फंस गए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

बढ़ सकता है इंद्रावती नदी का जल स्तर - बता दें कि ओडिशा में इंद्रावती नदी पर बने ख़ातिगुड़ा डेम के दो गेट खोले गए। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। इसको लेकर कलेक्टर ने सभी को सचेत रहने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक गेट नम्बर 2 और 6 को खोला गया है।

भारी बारिश से सुकमा में जन जीवन अस्त व्यस्त - सुकमा में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।सुकमा जिले का तेलंगाना एवं उड़ीसा समेत संभाग के अनेक गांवों से संपर्क टूट गया है। सुकमा से उड़ीसा मार्ग पर शबरी नदी का पानी पुल के छह फीट ऊपर बह रहा है। बाढ़ की वजह से दुब्बाकोटा के निकट नेशनल हाईवे मार्ग डूब गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story