मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, प्रदेश के मानस मंडलियों के प्रोत्साहन के लिए बनेगी कार्य योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, प्रदेश के मानस मंडलियों के प्रोत्साहन के लिए बनेगी कार्य योजना
X
सीएम भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार प्रदेश के पारंपरिक मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करने जा रही है। सीएम ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में मानस मंडलियों की परंपरा है।

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार प्रदेश के पारंपरिक मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करने जा रही है। सीएम ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में मानस मंडलियों की परंपरा है। हमारी संस्कृति के निर्माण में मानस मंडलियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन मंडलियों के माध्यम से गीत संगीत की परंपरा का निर्वाह तो हुआ ही साथ ही आपसी सौहार्द, भाईचारा, नैतिकता और सदाचार विकसित करने में भी इनका योगदान रहता है।

ग्रामीण जीवन के कई सामुदायिक कार्य और सार्वजनिक हित के निर्णय इन मंडलियों के माध्यम से सहज ही हो जाते हैं। ऐसी मानस मंडलियां पूरे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी हैं, जहां पीढ़ियों से मंडलियां निरंतर संचालित हैं। ऐसी मंडलियों का पंजीयन और इनको वाद्य यंत्र आदि के लिए अनुदान दिए जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story