अमित के बाद अब समीरा पैकरा अजीत जोगी के खिलाफ दर्ज कराएंगी FIR, नायब तहसीलदाल का शपथ पत्र बनेगा आधार

अमित के बाद अब समीरा पैकरा अजीत जोगी के खिलाफ दर्ज कराएंगी FIR, नायब तहसीलदाल का शपथ पत्र बनेगा आधार
X
पूर्व विधायक अमित जोगी को सलाखों के पीछे भेज चुकी समीरा पैकरा अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जेल भेजने की तैयारी में हैंं। समीरा पैकरा ने कहा है कि वे अजीत जोगी के खिलाफ भी गौरेला थाने में FIR दर्ज कराएंगी।

बिलासपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी को सलाखों के पीछे भेज चुकी समीरा पैकरा अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जेल भेजने की तैयारी में हैंं। समीरा पैकरा ने कहा है कि वे अजीत जोगी के खिलाफ भी गौरेला थाने में FIR दर्ज कराएंगी। जोगी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए वे नायब तहसीलदार पितरस तिर्की के शपथ पत्र को आधार बनाएंगी। जोगी के जाति प्रमाण पत्र में जिस तहसीलदार का सील और हस्ताक्षर है, उन्होंने 4 सितंबर को बिलासपुर में एफिडेविट देकर हस्ताक्षर व सील को झूठा और गलत करार दिया है।

समीरा ने बताया कि अजीत जोगी का जाति प्रमाण-पत्र 1967-68 में गौरेला में बना है, जिसके तहत आरक्षण का लाभ आज दिनांक तक ले रहे हैं। उनका जाति प्रमाणपत्र पूरी तरह से गलत औऱ झूठा है। चूंकि जिस सत्र में अजित जोगी का प्रमाण पत्र बना है, उक्त सत्र में गौरेला तहसील के अस्तित्व में नहीं था, और जिस तहसीलदार के सील और हस्ताक्षर से जाति प्रमाणपत्र जारी हुआ है, उन्होंने 4 सितंबर को बिलासपुर के समक्ष माननीय नोटरी सिविल न्यायलय में शपथ दिया है।

जिसमें तहसीलदार पितरस तिर्की पिता चेमना तिर्की उम्र 84 वर्ष ने कहा है कि, मैं 1967 में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत था, मैंने कभी भी अजीत प्रमोद जोगी का जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया हूं, अगर अजीत जोगी द्वारा मेरे हस्ताक्षरित कोई दस्तावजे पेश करते हैं तो वे स्वमेव झूठा तथा असत्य होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story