आमिर खान से पुरस्कृत होने के बाद छत्तीसगढ़ की 'खास' कुर्सी संभालेंगे ये अफसर

आमिर खान से पुरस्कृत होने के बाद छत्तीसगढ़ की खास कुर्सी संभालेंगे ये अफसर
X
गत दिनों स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में पूरे देश के जिन चुनींदे जिलों को बेहतर प्रदर्शन के कारण 'स्वच्छता दर्पण पुरुस्कार' मिला, उसमें छत्तीसगढ़ राज्य से बेमेतरा जिले का नाम शामिल था, पढ़िए पूरी खबर -

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के हाथों पुरस्कृत होने के बाद छत्तीसगढ़ के एक अफसर अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। प्रशासनिक रूप से जिम्मेदार पद पर होने के कारण उन्हें सीधे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन कराने होंगे। वे अफसर हैं - प्रकाश कुमार सर्वे।

गौरतलब है कि गत दिनों स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में पूरे देश के जिन चुनींदे जिलों को बेहतर प्रदर्शन के कारण 'स्वच्छता दर्पण पुरुस्कार' मिला, उसमें छत्तीसगढ़ राज्य से बेमेतरा जिले का नाम शामिल था। बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी और जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने यह पुरूस्कार बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के हाथों प्राप्त किया।

इस पुरुस्कार को ग्रहण करने दिल्ली रवाना होने से पहले ही इधर राज्य सरकार ने जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे का स्थानांतरण रिसाली निगम आयुक्त के रूप में कर दिया था। हालांकि सर्वे अभी बेमेतरा से रिलीव नहीं हुए हैं। लेकिन बहुत जल्द वे रिलीव होने के बाद रिसाली में बतौर निगम आयुक्त जॉइन कर लेंगे।

रिसाली नया नगर निगम है। पहली बार वहां नगर निगम चुनाव हुआ है। पहली बार रिसाली को अलग महापौर, अलग आयुक्त मिलेंगे। जाहिर तौर पर नए नगर निगम के रूप में महापौर, आयुक्त से लेकर कई बातें रिसाली के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक होगी।

आमिर खान से पुरस्कृत होने के बाद रिसाली के पहले निगम आयुक्त की कुर्सी संभालने जा रहे अफसर प्रकाश कुमार सर्वे के लिए यह जिम्मेदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि रिसाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग के अंतर्गत स्थित नया निगम है।

रिसाली को भिलाई नगर निगम से पृथक कर अलग नगर निगम बनाने के लिए गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी खासी कवायद की थी। स्वावभाविक रूप से, रिसाली का विकास उनकी सोच के अनुरूप हो रहा है या नहीं, इस पर इन बड़े नेताओं की भी निगाह बनी रहेगी।


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान से 'स्वच्छता दर्पण पुरस्कार' ग्रहण करते बेमेतरा के कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी और जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे

आमिर खान से पुरस्कृत होने के बाद रिसाली में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कुर्सी संभालने के लिए तैयार अफसर प्रकाश कुमार सर्वे ने हरिभूमि से बातचीत की। उन्होंने रिसाली को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप रिसाली का विकास किया जाएगा। शासन ने जिन कारणों से रिसाली नगर निगम बनाया है, उन्हें पूरा किया जाएगा। आम जनता को बेहतर प्रशासन उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा, रिसाली में आवश्यक अधोसंरचना, जरूरी संसाधन आदि चीजें विकसित करने के लिए निगम के कोष का गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, अतिक्रमण, यातायात, पेयजल, बिजली, स्वच्छता आदि मौलिक विषयों पर शासन और वरिष्ठ अफसरों के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम रिसाली में टीम भावना विकसित करते हुए विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा।

Tags

Next Story