दंतेवाड़ा के बाद अब चित्रोकट विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू, रायशुमारी के बाद ही प्रत्याशी तय करेगी बीजेपी

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा का उपचुनाव निपटने के बाद अब चित्रकोट के चुनाव को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए नामांकन भी प्रारंभ हो गया है। भाजपा ने अपने प्रत्याशी के चयन के लिए बस्तर के सभी छोटे बड़े नेताओं से चर्चा की है। चुनाव प्रभारी विधायक नारायण चंदेल और उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप मंगलवार से दो दिनों तक चित्रकोट में सङी से रायशुमारी करेंगे। इनकी रिपोर्ट पर ही प्रदेश चुनाव समतिति प्रत्याशियों का पैनल तय करेगी। भाजपा के लिए दंतेवाड़ा का चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण रहा है वही अब चित्रकोट का चुनाव उसके लिए बड़ी चुनौती है। भाजपा यह सीट पिछले विधानसभा में नहीं जीत सकी थी। भाजपा के लिए यह सीट पाने का अच्छा मौका है। इसलिए भाजपा ने तय किया है कि इस सीट के लिए ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा, जिसके बारे में सभी की एक मंशा होगी और लगेगा कि वह चुनाव जीत सकता है। यही वजह है कि बीजेपी ने सभी से रायशुमारी का फैसला किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS