सिंहदेव की नाराजगी के बाद बृजमोहन बोले- 'छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसी नेताओं की हो रही उपेक्षा'

सिंहदेव की नाराजगी के बाद बृजमोहन बोले- छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसी नेताओं की हो रही उपेक्षा
X
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरॉना को लेकर आपात बैठक में नहीं बुलाए जाने पर जताई थी नाराजगी, पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पार्टी पर कांग्रेसी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लग रहा है। दरअसल कोरोना को लेकर रखी आपात बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को नहीं बुलाए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि- 'छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अपने नेताओं की उपेक्षा कर रही है।'

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरॉना को लेकर आपात बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि- 'जिस विभाग की चर्चा के लिए बैठक हुई उसमें विभागीय मंत्री को बुलाया जाना चाहिए।'

इसके अलावा बैठक में नहीं बुलाए जाने के लिए सी एम सचिवालय के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था।

बता दें हाल ही कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद सिंधिया और उनके समर्थकों का कहना था कि- 'यह पैसे और पॉवर की नहीं बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई है।'

Tags

Next Story