अजीत जोगी और पांच विधायकों ने किया 1 माह का वेतन डोनेट

अजीत जोगी और पांच विधायकों ने किया 1 माह का वेतन डोनेट
X
पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने भी एक माह का पेंशन राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना से जंग में छत्तीसगढ़ की सियासी हस्तियां भी अपना सहयोग दे रही हैं। कई विधायकों और सांसदों ने अपना सहयोग कर डोनेशन दे रहे हैं। इसी क्रम में जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने साथ पार्टी के सभी पांचों विधायकों का एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।

जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने भी एक माह का पेंशन राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी विधायकों से अपना एक-एक माह का वेतन दान देने की अपील की है।

Tags

Next Story