राजधानी के जुआरी जुआ खेलने पहुंचे अमलेश्वर, सुने मकान को सुरक्षित समझ खेल रहे थे जुआ, पकड़ाए

दुर्ग। अमलेश्वर पुलिस ने मंगलवार को जुआ के अड्डे पर बड़ी छापामार कार्रवाई की। जिसमेॆ पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके आरोपियों के पास से 75000 नगद और ताशपत्ती बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अमलेश्वर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि महेंद्र सारथी, निवासी दुर्गा नगर के मकान में जुआ चल रहा है। जिसके बाद छापा मारा गया। पकड़े गए सभी आरोपी राजधानी रायपुर के बताए गए।
इस दौरान दिलीप मिश्रा निवासी झंडा चौक रायपुर, बिट्टू कृपलानी ऑडी कॉलोनी रायपुर, सागर शर्मा पिता चंद्रभान शर्मा 27 वर्ष रायपुरा, अक्षय चावला विधानसभा रोड रायपुर, प्रशांत शर्मा रिंग रोड रायपुर, भूपेश पिता जगदीश 25 वर्ष लाखे नगर रायपुर, सुनील विनोबा भावे नगर रायपुर, विजय नायक साईं विहार कॉलोनी रायपुर, उमेश साहू र्ष बाजार चौक रायपुर, जीतू गोस्वामी संतोषी नगर रायपुर, महेंद्र पिता निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर को दुर्गा नगर महिंद्र सारथी के मकान में जुआ खेलते पकड़ा गया है। इनके कब्जे से लगभग 75000 हजार नगद जप्त किया गया है इनके विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS