अमित जोगी ने विवादित ट्वीट पर मुख्यमंत्री से मांगी माफ़ी, राजनीतिक तजुर्बे और भावनाओं का अभाव को बताया कारण

अमित जोगी ने विवादित ट्वीट पर मुख्यमंत्री से मांगी माफ़ी, राजनीतिक तजुर्बे और भावनाओं का अभाव को बताया कारण
X
अमित जोगी ने अपने विवादित ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्वीट के जरिये ही माफ़ी मांग ली है. अमित जोगी ने राजनीतिक तजुर्बे और भावनाओं का अभाव को कारण बताया है. अमित जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'इस संदर्भ में मैं अपने राजनीतिक तजुरबे और भावनाओं के अभाव को ज़िम्मेदार मानते हुए अपनी ग़लती स्वीकारता हूँ. समय ग़लत था. मैं स्वयं माननीय @ajitjogi_cg जी के साथ @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी से क्षमा माँगूँगा.'

रायपुर. अमित जोगी ने अपने विवादित ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्वीट के जरिये ही माफ़ी मांग ली है. अमित जोगी ने राजनीतिक तजुर्बे और भावनाओं का अभाव को कारण बताया है. अमित जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'इस संदर्भ में मैं अपने राजनीतिक तजुरबे और भावनाओं के अभाव को ज़िम्मेदार मानते हुए अपनी ग़लती स्वीकारता हूँ. समय ग़लत था. मैं स्वयं माननीय @ajitjogi_cg जी के साथ @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी से क्षमा माँगूँगा.'

बता दें कि मुख्यमंत्री की माँ बिंदेश्वरी बघेल के निधन के दिन भी अमित जोगी राजनीतिक करने से नहीं चुके. अमित जोगी ने शराबबंदी के मुद्दे से बिंदेश्वरी बघेल के निधन को जोड़ने की कोशिश की. शराबबंदी को लेकर किये गए ट्वीट में शोक व्यक्त करना सियासी गलियारे के किसी भी आदमी हजम नहीं हुआ.

लोगों ने अमित जोगी के विवादित ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. यहाँ तक की अमित जोगी के पिता अजीत जोगी को ट्वीट कर खेद व्यक्त करना पड़ा. अजीत जोगी ने ट्वीट पर लिखा था कि 'मुझे अपने पुत्र @amitjogi द्वारा ट्वीट को पड़कर अत्यंत ग्लानि हुई है. मातृशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता. यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था. हमें @jantacongressj भी इसका खेद है.'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story