वकील की ड्रेस में व्यवहार न्यायालय में पेश हुए अमित जोगी, अपनी पैरवी करते हुए कहा - मुझे फंसाने का राजनीतिक षड़यंत्र

वकील की ड्रेस में व्यवहार न्यायालय में पेश हुए अमित जोगी, अपनी पैरवी करते हुए कहा - मुझे फंसाने का राजनीतिक षड़यंत्र
X
पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद अमित जोगी को पेंड्रा रोड व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है। जहां अमित जोगी अपनी पैरवी स्वयं कर रहे हैं।

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद अमित जोगी को पेंड्रा रोड व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है। जहां अमित जोगी अपनी पैरवी स्वयं कर रहे हैं। अमित जोगी ने कहा कि मुझे फंसाने के लिए राजनीतिक षड़यंत्र किया जा रहा है। ये अपने आप में अनोखा है कि हाईकोर्ट की याचिका को थाने में चुनौती दी जा रही है। वहीं सरकार की तरफ से सरकारी वकील संजीव राय पक्ष रख रहे हैं। बता दें कि अमित जोगी खुद एक वकील हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने वकील के ड्रेस में ही गिरफ्तारी दी है।


कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला -

पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी की नेता समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अमित जोगी की गिरफ्तारी से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जोगी को गिरफ्तार कर उन्हें व्यवहार न्यायलय में पेश किया।

क्या है मामला - पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने ये प्रकरण दर्ज कराया था। जिसके मुताबिक जोगी पर आरोप है कि उन्होंने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था। समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है। जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टेक्सास, अमेरिका में हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story