अमित जोगी को जेल से बालाजी हॉस्पिटल लाए, हेल्थ चेकअप किया, आज जाएंगे वापस

अमित जोगी को जेल से बालाजी हॉस्पिटल लाए, हेल्थ चेकअप किया, आज जाएंगे वापस
X
जन्म प्रमाणपत्र केस में गिरफ्तार पूर्व विधायक अमित जोगी को गोरखपुर उपजेल से बीपी और चलने में दिक्कत की जांच कराने पंडरी स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

रायपुर। जन्म प्रमाणपत्र केस में गिरफ्तार पूर्व विधायक अमित जोगी को गोरखपुर उपजेल से बीपी और चलने में दिक्कत की जांच कराने पंडरी स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शुक्रवार को उनकी सभी रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके बाद पूर्व विधायक को गोरखपुर उपजेल भेज दिया जाएगा। दरअसल, हफ्तेभर पहले बालाजी हॉस्पिटल में इलाज किया गया था। सेहत बेहतर होने पर उनको गोरखपुर उपजेल भेजा गया था। फिलहाल उनको बीपी और पैदल चलने में परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से जांच करने जेल प्रशासन ने उनको गुरुवार को ट्रामा सुविधायुक्त एंबुलेंस से रायपुर भेजा। दोपहर करीब 3 बजे वे बालाजी हास्पिटल पहुंचे, जहां उनका चेकअप शुरू किया गया। उनके आने की भनक लगते ही वहां सैकड़ों की तादाद में जकांछ के कार्यकर्ता और समर्थक हास्पिटल पहुंच गए।

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का आरोप

गौरतलब है कि गौरेला पुलिस ने बीते 3 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि अमित जोगी का जन्म स्थान अमेरिका में है, जबकि उन्होंने साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में जन्म स्थान गौरेला क्षेत्र का सारबहरा गांव बताया था, जो कि गलत तरीके से प्राप्त किया गया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। हालांकि अमित जोगी इस केस को फर्जी बता चुके हैं।

स्वास्थ्य पहले से बेहतर

मेरा स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। बीपी और पैदल चलने में परेशानी है, इसलिए इलाज कराने आया हूं। केस में न्यायपालिका अपना काम कर रही है।

- अमित जोगी, पूर्व विधायक, जकांछ

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story