अमित जोगी ने साधा CM भूपेश पर निशाना, बोले- 'सौंटे मरवाना और गेड़ी चढ़ना छत्तीसगढ़वाद नहीं'

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कांग्रेस द्वारा केटीएस तुलसी का नाम राज्यसभा के लिए भेजने का विरोध किया है। अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा है कि- 'असली छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंटे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।'
अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि- 'छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।@INCChhattisgarh अब प्रदेश की राज्य सभा सीट की भी #outsourcing कर रही है।#असली_छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।'
छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।@INCChhattisgarh अब प्रदेश की राज्य सभा सीट की भी #outsourcing कर रही है।#असली_छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) March 12, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS