मुख्यमंत्री और महाधिवक्ता के खिलाफ अमित जोगी ने लिखी आपत्तिजनक बातें, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे डॉ किरणमयी नायक व विकास तिवारी

मुख्यमंत्री और महाधिवक्ता के खिलाफ अमित जोगी ने लिखी आपत्तिजनक बातें, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे डॉ किरणमयी नायक व विकास तिवारी
X
कांग्रेस पदाधिकारी डॉ किरणमयी नायक और विकास तिवारी अमित जोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचे हुए हैं. डॉ किरणमयी नायक और विकास तिवारी ने अमित जोगी पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.

रायपुर. कांग्रेस पदाधिकारी डॉ किरणमयी नायक और विकास तिवारी अमित जोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचे हुए हैं. डॉ किरणमयी नायक और विकास तिवारी ने अमित जोगी पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.

डॉ किरणमयी नायक ने कहा कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये अमित जोगी ने आपत्तिजनक मैसेज सेंड किया है. अमित जोगी द्वारा भेजा गया मैसेज सीएम भूपेश बघेल और महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा से संबंधित है.

अमित जोगी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जाति छानबीन समिति ने रातों-रात अजीत जोगी की 73 साल पुरानी कंवर जनजाति होने के अधिकार को उन्हें उनके विरूद्ध प्रमाण दिखाए बिना, उन्हें बिना सुनवाई का अवसर दिए बिना, उनके पक्ष में ग्राम सभा प्रस्ताव और उच्च न्यायालय के आदेश को रिकॉर्ड में लिए बिना आनन-फानन खारिज कर दिया.

मतलब साफ है समिति के सदस्यों ने केवल कोरे कागजों में दस्तखत किए हैं. आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने दो-दो पेग लगाकर पहले ही लिख दिया था. इसको उच्च और सर्वोच्च न्यायालय में हम चुनौती देंगे.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story