छत्तीसगढ़ की 6वीं राज्यपाल बनीं अनुसुईया उइके, पद और गोपनीयता की ली शपथ, मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद Watch Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहली महिला और आदिवासी राज्यपाल अनुसूईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) ने सोमवार को औपचारिक तौर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.आर रामचंद्र मेनन ने नवनियुक्त राज्यपाल अनुसूईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह और अजीत जोगी समेत मंत्रीमंडल के सभी सदस्य, विपक्ष के नेता और विधायक मौजूद थे।
बता दें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास जी टंडन के निधन के बाद से मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही थीं। पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव की वजह से प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति लंबी टल गई थी।
छत्तीसगढ़ की पहली महिला राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) नियमित विमान से शनिवार रायपुर पहुंची थीं। इस दौरान मुख्मयंत्री भूपेश बघेल व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत भाजपा और कांग्रेस को तमाम नेता उनका भव्य स्वागत करने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS