भाटापारा : होली में खून खराबा, चार लोगों का सर फूटा

भाटापारा : होली में खून खराबा, चार लोगों का सर फूटा
X
फसल को मवेशी द्वारा नुकसान करने पर शुरू हुआ विवाद, पढ़िए पूरी खबर-

भाटापारा। भाटापारा क्षेत्र के ग्राम सुर्खी में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में चार लोगों का सर फुट गया है।

जानकारी मिली है कि एक को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि खेत में लगे फसल को पशुओं के द्वारा बर्बाद करने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

इसी विवाद पर भाटापारा के रामसागर वॉर्ड के कुछ लोगों ने सुर्खी ग्राम में जा कर मारपीट की है। भाटापारा ग्रामीण थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story