इमरान के बयान पर पर बोले भूपेश बघेल, देश में पीएम मोदी का विरोध, लेकिन देश के बाहर उनके साथ

रायपुर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का हवाला दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, देश के भीतर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का कड़ा विरोध करते हैं, लेकिन देश से बाहर के मुद्दों पर सरकार जो भी फैसला करेगी। कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका समर्थन करेगी और देश के साथ खड़ी होगी। सीएम भूपेश ने ट्वीट अपने ट्वीटर पर लिखा, इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले, वो अपना देश संभाले। हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे। देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।
इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2019
हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे।
देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है। https://t.co/4rWafsKB6d
गौरतलब है कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें राहुल गांधी के नाम का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि उन्होंने भी घाटी के हालात पर चिंता जताई है। पाकिस्तान ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं।
पाकिस्तान ने चिट्ठी में लिखा है कि कश्मीर में पिछले 7 दशक से मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत घाटी में जरूरत से ज्यादा सैन्य बलों का इस्तेमाल कर रहा है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कश्मीर के लोग बड़े पैमाने पर पैलेट गन का शिकार हो रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS