बड़ी खबर : अजीत जोगी और अमित जोगी पर FIR, मरवाही सदन में कर्मचारी के आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई

बड़ी खबर : अजीत जोगी और अमित जोगी पर FIR, मरवाही सदन में कर्मचारी के आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई
X
मृतक संतोष कौशिक के परिजनों ने जोगी परिवार पर लगाया आरोप, पढ़िए पूरी खबर -

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया है।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को जोगी परिवार के बिलासपुर स्थित आवास 'मरवाही सदन' में वहां कार्यरत कर्मचारी संतोष कौशिक के आत्महत्या की घटना सामने आई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद मृतक संतोष कौशिक के परिजनों ने पुलिस से जोगी परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की शिकायत की थी।

आत्महत्या की परिस्थितियों तथा मृतक के परिजनों द्वारा की गई शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद बिलासपुर पुलिस ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी तथा उनके बेटे, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story