बड़ी खबर : NIA एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती, सुनवाई बढ़ी

बड़ी खबर : NIA एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती, सुनवाई बढ़ी
X
याचिकाकर्ताओं ने घटना के मुख्य आरोपी और गवाहों के नामों को NIA द्वारा हटाये जाने पर सवाल उठाए हैं। पढ़िए पूरी खबर -

बिलासपुर। झीरम घाटी कांड मामले में एक दायर याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में NIA एक्ट को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं ने घटना के मुख्य आरोपी और गवाहों के नामों को NIA द्वारा हटाये जाने पर सवाल उठाए हैं।

याचिका में कहा गया है कि झीरम मामले में NIA ने जांच कर लिया है, तो राज्य शासन को पूरी केस डायरी क्यों नही दे रही है। आज एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के उपस्थित नही होने से मामले की सुनवाई बढ़ गई है।

मामले पर अगली सुनवाई अगले माह होगी। यह याचिका कांग्रेस नेता विवेक बाजपेयी एवं दिवंगत भाजपा भीमा मंडावी के सुरक्षा गार्ड के भाई झूमर कयामि ने हाईकोर्ट में लगाई है। चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में इस पर सुनवाई हो रही है।

Tags

Next Story