बड़ी खबर : अंतागढ़ टेप कांड मामले में सियासी विस्फोट, मंतूराम ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा- पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ में हुई थी डील...

बड़ी खबर : अंतागढ़ टेप कांड मामले में सियासी विस्फोट, मंतूराम ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा- पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ में हुई थी डील...
X
अंतागढ़ टेप कांड में सियासी विस्फोट हो चुका है. मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले में साढ़े 7 करोड़ में डील हुई थी. मंतूराम पवार ने मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. मंतूराम ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील की गई थी.

रायपुर. अंतागढ़ टेप कांड में सियासी विस्फोट हो चुका है. मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले में साढ़े 7 करोड़ में डील हुई थी. मंतूराम पवार ने मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. मंतूराम ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील की गई थी.

इस डील के बाद वह काफी गिल्टी महसूस कर रहा था. मंतूराम पवार ने आगे कहा कि इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी शामिल थे. पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े 7 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था. बता दें कि अंतागढ़ में उपचुनाव के समय कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने एन मौके पर अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था.

इस पूरे प्रकरण में एक सीडी वायरल हुई थी. सीडी में कथित तौर पर अमित जोगी, अजीत जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्धिकी की आवाजें थी. कांग्रेस की सरकार ने इस मामले की जाँच को लेकर एसआईटी गठित की. मामले में पंडरी थाने में अपराध में दर्ज किया गया है. इधर अंतागढ़ टेप कांड मामले में वॉइस सैम्पल को लेकर 11 सितंबर को अगली सुनवाई होगी. अमित जोगी ने मामले में खुद ही पैरवी करने की इच्छा जताई है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story