बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के थोक तबादले, लिस्ट बहुत जल्द

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के थोक तबादले, लिस्ट बहुत जल्द
X
कलेक्टर के साथ मुख्यालयों में पदस्थ आईएएस अफसरों के भी प्रभावित होने की संभावना। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बहुत जल्द जिला कलेक्टरों का थोक तबादला करने जा रही है। वैसे यह तबादला बहुत पहले हो जाना था, लेकिन चुनाव, कोरोना और दूसरी वजहों ने इसे पीछे कर दिया।

खबरों के मुताबिक, जिनकी कलेक्टरी डेढ़ साल से ज्यादा की हो गई है, उन्हें सरकार कुछ दूसरी जिम्मेदारी देकर हटा सकती है। लेकिन खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि जिन कलेक्टरों के परफार्मेन्स सही रहे हैं, उन्हें डिस्टर्ब करने के मूड में सरकार फिलहाल नहीं है।

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कलेक्टरों के तबादले की लिस्ट जारी होने वाली है। इस तबादले में इतना तो तय है कि दर्जन भर से ज्यादा जिलों के कलेक्टर प्रभावित होंगे।

मुख्यालयों में पदस्थ कुछ आईएएस अफसरों को मैदानी तजुर्बा देने के हिसाब से भूपेश सरकार कलेक्टरी का जिम्मा सौंप सकती हैं, वहीं कुछ कलेक्टरों को मुख्यालय वापसी भी संभव है।

Tags

Next Story