एकात्म परिसर में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित कई लोग हुए शामिल

एकात्म परिसर में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित कई लोग हुए शामिल
X
भारत की प्रखर नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गुरुवार को बीजेपी ने श्रद्धांजलि दी। बीजेपी ने रायपुर के एकात्म परिसर में दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित बीजेपी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए।

रायपुर। भारत की प्रखर नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गुरुवार को बीजेपी ने श्रद्धांजलि दी। बीजेपी ने रायपुर के एकात्म परिसर में दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित बीजेपी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए। इस मौके पर सुषमा स्वराज के राजनीतिक जीवन पर एक शॉट फिल्म दिखाई गई।

रमन सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के तौर पूरी दुनिया में नाम कमाया, कई लोगों को मदद पहुंचाई, एक ट्वीट के जरिए कई लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने 6 एम्स की स्थापना की। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी। प्रधानमंत्री मोदी के भी आंखों में आंसू थे। सभी उन्हें बहन मानते थे। बता दें कि मंगलवार की रात सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story