RSS को लेकर CM भूपेश बघेल के बड़े बयान के बाद, अब भाजपा ने किया पलटवार

RSS को लेकर CM भूपेश बघेल के बड़े बयान के बाद, अब भाजपा ने किया पलटवार
X
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Gandhi Jayanti) पर आरएसएस (RSS) द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के बड़े बयान के बाद भाजपा (BJP) ने पलटवार करते हुए कहा।

रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Gandhi Jayanti) पर आरएसएस (RSS) द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के बड़े बयान के बाद भाजपा (BJP) ने पलटवार करते हुए कहा है कि गांधी (Gandhi) के विचारों के हत्यारे कांग्रेसी जिस दिन बापू की इच्छा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी का विघटन कर देश और गांधी से माफ़ी मांग लेंगे, उस दिन हम समझेंगे कि सही अर्थों में अब कांग्रेसी क्वात्रोकी और माउंटबेटन के भक्त नहीं रहे।

गौरतलब है शनिवार को गांधी की 150वीं जंयती के पहले आरएसएस (RSS) पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि आरएसएस, विहिप और भाजपा के लोग जिस दिन चौक.चौराहों पर खड़े होकर गोडसे (Godse Murdabad) मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, उस दिन मान लेंगे कि वे सच में गांधी गांधीवादी (Gandhivadi) कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने आप को गांधी जी का विचारक कहने वाले पहले गोड़से पर जवाब दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गोड़से की मूर्ति की पूजा करते रहे हैं, अब गांधी प्रेम दिखा रहे हैं। जिस दिन भाजपा, आरएसएस और विहिप के लोग अपने घरों से गोडसे (Godse Murdabad) के चित्र और मूर्तियों निकालकर फेंक देंगे, उस दिन मान लेंगे कि नरेंद्र मोदी गांधी भक्त हो गए हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार

आरएसएस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है साथ ही कांग्रेस पर गांधी के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है। इस मसले पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के लोग महात्मा गांधी का नारा न लगाकर सोनिया, राहुल गांधी के नाम के नारे लगाते हैं। कांग्रेस में कभी भी समर्पण का भाव नहीं रहा। क्या कहना है, क्या नहीं, ये कांग्रेस नहीं तय कर सकती।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story