भाजपा का वादा निभाओ प्रदर्शन आज, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल Watch Video

भाजपा का वादा निभाओ प्रदर्शन आज, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल Watch Video
X
बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।

रायपुर। बीजेपी आज वादा निभाओ प्रदर्शन करेगी। सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी। रविवार को रायपुर में बीजेपी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक अपने - अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बीजेपी धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।


उधर प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू होगी। इसक लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल 54 नए केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग भी खरीदी के लिए किया जाएगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story