धान के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल की सर्वदलीय और सांसदों की बैठक, बीजेपी ने किया बहिष्कार

धान के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल की सर्वदलीय और सांसदों की बैठक, बीजेपी ने किया बहिष्कार
X
धान के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आमने - सामने हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को तीन बैठक रखी है। पहली बैठक सांसदों और राज्यसभा सदस्यों के साथ रखी गई है।

रायपुर। धान के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आमने - सामने हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को तीन बैठक रखी है। पहली बैठक सांसदों और राज्यसभा सदस्यों के साथ रखी गई है। दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें विभिन्न् राजनीतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है। तीसरी बैठक किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ होगी।

भाजपा ने किया विरोध - बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा बुलाई गई सांसदों की बैठक का बहिष्कार किया है। सांसदों के साथ ही बीजेपी का कोई भी विधायक सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगा।रायपुर से बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि न तो अब तक किसी जनप्रतिनिधि का फोन आया है, न कोई सूचना आई है। कोई भी सांसद बैठक में नहीं जाएगा।

आज से प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन -

केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आज से प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू करेगी। कांकेर से कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन 12 नवंबर तक चलेगा। उसके बाद कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल और अन्य नेताओं के साथ दिल्ली कूच करेगी और 15 नवंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के नाम लिखी गई चिट्ठी पर सभी 38 लाख किसानों से हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा है। सभी नेताओं को 12 तारीख तक हस्ताक्षर करवाकर पत्र के साथ रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story