बड़ा हादसा : इंद्रावती नदी में पलटी नाव, दो ग्रामीण लापता, एक मासूम की बचाई गई जान, रेस्क्यू जारी

विकास तिवारी, बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 2 लोग लापता हो गए है। जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि तेज बहाव में बहने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं एक मासूम बच्चे को समय रहते बचा लिया गया नाव में आठ लोग सवार थे। घटना नेलसनार के शतुवा घाट की बताई जा रही है। बताया जा रहा है सभी ग्रामीण तुमनार बाजार करने आ रहे थे तभी नदी पार करते समय तेज बहाव में बैलेंस बिगड़ने से डोंगी पलट गई। नाव पलटने 1 मासूम सहित 3 ग्रामीण बह गए। जिसमें से रंजीत नाम के बच्चे को एक महिला ने बचा लिया।
तेज बहाव में बहने वाले पोनेडवाया निवासी टिंगरी वेकको और बेलनार निवासी गल्ले कोरसा की तलाश की जा रही है। घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुए है। गतवर्ष भी इसी घाट में नाव पलटी थी जिसमें एक शव ही मिल पाया था। बाकी दो का आज तक पता नही चल सका।
भैरमगढ़ तहसीलदार नंदकिशोर पटेल ने बताया कि अभी नगर सैनिक की टीम नेलेसनार घाट पर पहुंचने वाली है। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। शतुवा घाट पर किसी तरह के सेफ्टी मेजर्स नहीं थे। पहले की ही तरह डोंगी से नदी पार कर रहे थे। पूरी टीम यहां मौजूद है थाना प्रभारी नेलेसनार भी यहां मौजूद हैं। नदी के बीच चट्टान है। इसी से टकराकर नाव पलटती हैं। सेफ्टी मेजर्स के लिए आने वाले दिनों में प्रयास किये जायेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS