पंखे से लटकी मिली मंत्रालय के कर्मचारी की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पंखे से लटकी मिली मंत्रालय के कर्मचारी की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
मृतक की दो साल पहले ही हुई थी शादी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मंत्रालय में पदस्थ गृह विभाग के एक कर्मचारी की लाश उसके घर पर पंखे से लटकी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी ने ख़ुदकुशी की है। फ़िलहाल घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह घटना राखी थाना क्षेत्र की है, जहां बिलासपुर निवासी दीपक कुमार कौशिक की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। दीपक मंत्रालय में गृह विभाग के सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ थे। नया रायपुर के सेक्टर-29 के क्वाटर नंबर 104 में अकेले रहते थे। उनकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल दीपक के परिचित लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि- 'कर्मचारी के आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची हालांकि घर में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक यहाँ अकेले ही रहता था।'

Tags

Next Story