BREAKING : पूर्व सीएम अजीत जोगी को हार्ट अटैक, नारायणा अस्पताल में भर्ती

BREAKING : पूर्व सीएम अजीत जोगी को हार्ट अटैक, नारायणा अस्पताल में भर्ती
X
सांस लेने में दिक्कत होने पर किया गया था एडमिट। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आने की खबर आ रही है। उन्हें देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉ. सुनील खेमका ने अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि अजीत जोगी को सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती कराया गया था। खबर मिलते ही हॉस्पिटल में उनके समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

सूचना मिलते ही भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी को आश्वस्त किया कि चिंता न करें। उनके स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।




Tags

Next Story