नक्सलवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बनाया एक्शन प्लान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल को दी जानकारी

नक्सलवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बनाया एक्शन प्लान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल को दी जानकारी
X
नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को सौजन्य मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी।

रायपुर। नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यपाल अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) को सौजन्य मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजेंगे और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान अमित शाह ने राज्यपाल से कहा कि नक्सल समस्या के समाधान के लिए बनी कार्ययोजना का शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हो, इस पर आप विशेष ध्यान दें।

बता दें कि इसके पहले भी नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह ने दिल्ली में मुलाकात की थी और नक्सल समस्या को लेकर चर्चा किया था। अनुसुइया उइके ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के विधेयक को पारित कराने के ऐतिहासिक फैसले पर बधाई दी। गृहमंत्री ने राज्यपाल उइके द्वारा छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story