केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की टीएस सिंहदेव से बात, कहा- 'कोई भी जरुरत हो तुरंत बताएं'

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव की कवायद में पूरा देश एकजुट हो गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान की जानकारी ली। इस दौरान क़रीब सात मिनट की टेलीफोन से हुई चर्चा में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विस्तार से राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य सुविधाओं खासकर कोरोना को लेकर किये गये सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अब तक सामने आये मरीज और उनमें से दो के ठीक होने की जानकारी दी, जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ख़ुशी ज़ाहिर की।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को आश्वसन दिया है कि केंद्र हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है, कोई भी जरुरत हो तुरंत बताएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS